पर्यटन क्षेत्र में इनोवेशन करने वाले 20 को होंगे सम्मानित प्रविष्ठिया आमंत्रण की प्रक्रिया जारी

उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री और पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ऑफ़ इंडस्ट्री’ द्वारा राजस्थान के पर्यटन के सतत विकास की दिशा में क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों एवं उनके द्वारा इस क्षेत्र में स्थापित किये गए नए आयामों, सर्वाेत्तम प्रथाओं एवं नवाचारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने हेतु 20-मार्च-2025 को अपने पहले राजस्थान टूरिज्म सम्मान-2025 समारोह तथास्तु हेरिटेज रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा।
पीएचडीसीसीआई के उदयपुर कन्वीनर मुकेश माधवानी ने बताया कि राजस्थान पर्यटन सम्मान राजस्थान के पर्यटन हितधारकों के लिए स्थापित एक उत्कृष्टता ढांचा है। आरटीएस का उद्देश्य व्यावसायिक उत्कृष्टता और वांछनीय संधारणीय प्रथाओं का सम्मान करना है।
इस सम्मान के लिये उद्योग मानकों को ऊपर उठाना, पूरे क्षेत्र में सर्वाेत्तम प्रथाओं को पहचानना और उनका प्रसार करना,सतत विकास को बढ़ावा देना, पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार पर्यटन प्रथाओं को प्रोत्साहित करना,राज्य की पर्यटन प्रोफ़ाइल को बढ़ाना, राजस्थान को गुणवत्तापूर्ण अनुभवों के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में स्थापित करना, सहयोग (कोलैबोरेशन) को बढ़ावा देना, उद्योग जगत के साथियों के बीच ज्ञान साझा करने और नेटवर्किंग के लिए एक मंच तैयार करना, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों से सम्बंधित आरटीएस में लगभग 34 केटेगरी निर्धारित हैं। जिसमें उद्योगों को सम्मानित किया जायेगा।
पीएचडीसीसीआई के राजस्थान प्रमुख आर.के.गुप्ता ने बताया कि इस सन्दर्भ में पर्यटन हितधारकों द्वारा अपने नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है जिसका मूल्यंाकन रिटायर्ड आईएएस पूर्व केन्द्रीय पर्यटन सचिव डॉ. ललित के पँवार, की अध्यक्षता में गठित एक जूरी टीम द्वारा किया जाएगा। जूरी द्वारा चयनित हितधारकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!