उदयपुर। न्यू मेवाड़ मित्र मंडल की ओर से स्थापित किये गये धानमण्डी-मार्शल चौराहा स्थित मन्नत वाले राजा बप्पा को शनिवार को नासिक के 71 ढोल के साथ विसर्जन किया जायेगा।
संचालक विशाल जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस साल भी बप्पा का विसर्जन बड़ी धूम धाम से विसर्जन होगा साथ ही अन्य झांकियो और डीजे के साथ बप्पा को विदाई देंगे। मंडल के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने बताया है कि पुलिस प्रशासन को मध्य नजर रखते हुए सारी व्यवस्था के साथ बप्पा को विदाई दी जाएगी और विसर्जन का रूट धामंडी हॉस्पिटल से लखारा चौक , तीज का चौक , भोपालवाड़ी , भड़भुजा घाटी , मोचीवाडा, घंटाघर से जगदीश चौक होते हुवे गणगौरघाट पंहुच, वहां विसर्जन किया जायेगा। विसर्जन से पूर्व बप्प की महाआरती होगी।