द्वितीय एडवोकेट प्रेमचंद मोगरा स्मृति विंटर कप क्लासिकल बिलो 1600  

अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता
-महाराष्ट्र के अर्पित पांडे बने विजेता

उदयपुर।  चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित एवं सम्पूर्ण भारत में बहुप्रतिष्ठित “लेकसिटी चेस फेस्टिवल” के अंतर्गत स्वर्गीय प्रेमचंद मोगरा जी की स्मृति में द्वितीय विंटर कप क्लासिकल बिलो 1600 फीडे रेटिंग लेकसिटी ओपन चेस टूर्नामेंट 2023 प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गजपाल सिंह राठौड़, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी उदयपुर विशिष्ट अतिथि हरि सिंह मोगरा , नीरज जी नागोरी, सुधा नागोरी, युवा नेता भाजपा व मुख्य संरक्षक लेकसिटी तुषार मेहता, ध्रुव श्रीमाली, पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी, राजेंद्र तेली, उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य शतरंज संघ मौजूद थे। चेस इन लेकसिटी  के सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 15 लाख की इनामी राशि बांटी गई  व प्रतियोगिता के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे महाराष्ट्र के अर्पित पाण्डे – 1,11,001 रुपये,गुजरात के वेदांत वरासड़ा- 71,001 रुपये,आंध्र प्रदेश के फानी कुमारी – 41,001 रुपये, बिहार के मो. तबसीर आलम – 25,000 रुपये, गुजरात के संगीत डाभी – 15,000 रुपये, दिल्ली के हरिओम सोलंकी – 11,000 रुपये, हरियाणा के अगस्त्य सिंह – 9,500 रुपये ,मध्य प्रदेश के हर्षित दवार – 9000 रुपये,दिल्ली के अभिनव चौहान – 8,500 रुपये, दिल्ली के श्रेयस – 8,500 रुपये , इसी तरह प्रतियोगिता में 1200-1399 रेटिंग श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए: तमिलनाडु के रंजिथ प्रताप – 1,01,001 रुपये, राजस्थान के वैभव परिहार – 61,001 रुपये ,दिल्ली के वैभव गौतम – 35,001 रुपये , तेलंगाना के मू. इस्माईल खादर – 20,000 रुपये, महाराष्ट्र के राज पण्ड्या – 10,000 रुपये , बिहार के रोहन कुमार – 9,500 रुपये, दिल्ली के आदित्य भल्ला – 9,000 रुपये, महाराष्ट्र के मयूर गुप्ता – 8,500 रुपये, दिल्ली के समीर चौधरी – 8,000 रुपये , तेलंगाना के साथिशकुमार – 7,500 रुपये, 1000 से 1199 रेटिंग श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए: मध्य प्रदेश के मीतांश दीक्षित – 1,00,001 रुपये , महाराष्ट्र के श्रीयांश अघरकर – 55,001 रुपये , महाराष्ट्र के सुरेश नेमलेकर – 31,001 रुपये, केरला के सुमेश कबीर – 15,000 रुपये, गुजरात के रेयांश सौरभ पटेल  – 9,000 रुपये, महाराष्ट्र के क्षितिज प्रसाद – 8,500 रुपये , हरियाणा के कुलदीप सहजलन – 8,500 रुपये ,उत्तर प्रदेश के अरविंद कुमार – 8,000 रुपये,राजस्थान के अघम सुराणा – 7,500 रुपये , महाराष्ट्र के संतोष खाम्बे  – 7,500 रुपये, अन-रेटेड श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए: राजस्थान के मुकेश पुनिया – 71,001 रुपये , गुजरात के जय राजपूत – 50,001 रुपये, गुजरात के चैतन्य केलैया – 35,001 रुपये , राजस्थान के शुभम पुरोहित  – 15,000 रुपये, मध्य प्रदेश के अनमोल सिंह  – 8,000 रुपये , इसी तरह, 50 साल से ऊपर की वेटरन खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए: तेलंगाना के सुभाष कुमार – 21,001 रुपये, हरियाणा के भरत भूषण – 15,001 रुपये , छत्तीसगढ़ के दीपंकर सेनगुप्ता – 10,001 रुपये, गुजरात के नीरज सर्वलिया – 7,500  रुपये ,आंध्र प्रदेश के स्याम सुधाकर राव – 7,500 रुपये,  महिला वर्ग में, तमिलनाडु कि पूजा श्री ने पहले स्थान पर 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। राजस्थान के लेकसिटी के रिशान जैन पहले स्थान पर आकर 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीते, जबकि पवन सेन द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह, बेस्ट अंडर 5,7, 9, 11 और 13 कैटेगरी में भी पुरस्कार घोषित किए गए, और विजेताओं ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीते। बेस्ट अंडर 5 कैटेगरी में, उत्तरप्रदेश कि ऑमिरा त्रिवेदी ने 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता बेस्ट अंडर 7 कैटेगरी में, महाराष्ट्र के स्वराज मिश्रा ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 9 कैटेगरी में, राजस्थान के रीशेन जिलोवा ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 11 कैटेगरी में, दिल्ली के शौर्य चौधरी ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 13 कैटेगरी में, महाराष्ट्र के अलौकिक सिन्हा ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। भारत के सर्वश्रेष्ठ आयोजकों में से एक उदयपुर राजस्थान की चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित “लेकसिटी चेस फेस्टिवल” के अंतर्गत स्वर्गीय प्रेमचंद मोगरा जी की स्मृति में द्वितीय विंटर कप क्लासिकल बिलो 1600 फीडे रेटिंग लेकसिटी ओपन चेस टूर्नामेंट 2023 में हमारे मध्य प्रदेश के वरिष्ठ, युवा एवं होनहार नन्हें खिलाड़ियों ने प्रदर्शन देश विदेश के 545 (316 रेटेड) प्रतिभागियों के बीच अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुवे शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न पुरस्कार जीतकर मध्य प्रदेश शतरंज का मान बढ़ाया । इन सभी की उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!