उदयपुर : मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभागाध्यक्ष का पद डॉ. देवेंद्र श्रीमाली को सौंपा गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेशानुसार वे विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि विभाग की शैक्षणिक विरासत समृद्ध रही है। इससे पहले यहां प्रो. मंजू बाघमार (राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार), प्रो. कैलाश सोडाणी (पूर्व कुलपति), प्रो. विजय श्रीमाली, प्रो. बी.एल. वर्मा, प्रो. डी.एस. चुंडावत और प्रो. राजेश्वरी नरेंद्रन जैसे दिग्गज शिक्षाविद विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. श्रीमाली के नेतृत्व में विभाग की शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में और प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।
डॉ. श्रीमाली बने कॉमर्स कॉलेज के विभागाध्यक्ष
