जार इकाई उदयपुर का स्वतंत्रता दिवस पर स्नेह मिलन, पत्रकारों ने सपरिवार लिया सामूहिक भोज व पूल पार्टी का आनंद

उदयपुर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) इकाई उदयपुर के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन तीतरड़ी स्थित कृष्ण फार्मा में किया गया।

इस मौके पर शहर एवं देहात क्षेत्र के पत्रकारों और उनके परिजनों ने सामूहिक भोज, स्विमिंग पूल पार्टी, आपसी संवाद तथा साथियों के जन्मदिन उत्सव का आनंद उठाया। इस दौरान कचरू लाल चौधरी के सुपुत्र संदीप चौधरी और पत्रकार मदन चौधरी सहित अन्य साथियों का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया।

विशिष्ट अतिथि सम्मान : कार्यक्रम में देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने विशेष आतिथ्य प्रदान किया। इस अवसर पर उनका मेवाड़ी पगड़ी और ओपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया। वहीं पंजाब केसरी उदयपुर संस्करण के संपादक सुभाष शर्मा तथा जार जिला अध्यक्ष राकेश राजदीप का भी सम्मान किया गया।

सफल आयोजन की सराहना : मंचासीन अतिथियों ने की, अतिथियों का स्वागत सुनील कालरा, हिमांशु परिहार, मदन चौधरी, दिनेश हाड़ा, नवरतन खोखावत, गोपाल लोहार एवं राजेश वर्मा ने किया।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश ओदिच्य ने बताया कि इस कार्यक्रम निमित्त प्रातः अल्पाहार से दोपहर भोजन तक सारी व्यवस्थाएं की गई इस सफल आयोजन हेतु पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने पर पूरी जार टीम ने कचरूलाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। आयोजन की जिम्मेदारी दिनेश ओदिच्य और सुनील कालरा ने निभाई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, कौशल मूंदड़ा, जितेंद्र माथुर, बाबूलाल ओड, दीपेश माली, कमलेश जैन, यतींद्र दाधीच पुनीत भटनागर सतीश मेघवाल सहित कई पत्रकार साथी परिवार सहित उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम मे आए अतिथि कांग्रेस देहात प्रवक्ता संजीव राजपुरोहित ने कहा कि ऐसे पारिवारिक कार्यक्रम साल में दो बार करने चाहिए ताकि आपसे पत्रकारों का मेल-जोल बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन हरीश नवलखा ने किया साथ ही देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगनुमा बनाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!