उदयपुर। आगामी 7 जुलाई 2024, रविवार को स्थानीय जगदीश मंदिर से निकलने वाली ठाकुरजी श्री जगन्नाथ राय जी की रथयात्रा महोत्सव हेतु श्री रथ समिति, उदयपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली, घनश्याम जी चावला,उपाध्यक्ष कार्तिक दखनी सुरेंद्र सिंह सचिव रवि माली के नेतृत्व में एक सौ से अधिक समिति कार्यकर्ताओं द्वारा संध्या आरती पश्चात् जगदीश चौक प्रांगण को गौमूत्र/गंगाजल से शुद्धिकरण करने के बाद गणपति पूजन किया जावेगा तत्पश्चात रथ के विभिन्न भागों को जगदीश चौक प्रांगण में उतारा जावेगा। श्री रथ समिति,उदयपुर के तकनीकी विशेषज्ञ सर्व श्री गोपालजी सुथार, अम्बालालजी लोहार, कमलजी चौहान,श्यामलाल लाल सुथार के नेतृत्व देखरेख में रजत रथ के विभिन्न भागों को जोड़कर रथयात्रा महोत्सव हेतु सम्पूर्ण रजत रथ 04/07/2024 तक तैयार किया जावेगा।
जगदीश चौक प्रांगण में आज उतरेगा रजत रथ
