छोटा पिंटू सब पर पड़ गया भारी सब जगह हो रही है तारीफ

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
खेलमंत्री चांदना ने भी फेसबुक और इंस्टा ग्राम पर पोस्ट डालकर की सराहना
उदयपुर, 31 अगस्त। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण खिलाड़ियों का हुनर  सामने आ रहा है। इसका उदाहरण देखने को मिला है उदयपुर जिले के एक गांव भल्लो़ का गुडा मे, जहां एक छोटा पिंटू डांगी कबड्डी प्रतियोगिता में जमकर अपना हुनर दिखा रहा है,  बड़े उम्र के खिलाड़ियों को परास्त कर वह सब पर भारी पड़ा है। कबड्डी के खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए ग्रामवासियों के साथ-साथ जिले वासियों का भी दिल जीत लिया है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने फेसबुक पर पोस्ट डाल पिंटू की सराहना की है और कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें तराशते हुए एक मंच उपलब्ध कराने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई है। पिन्टू के प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!