चालानशुदा पूर्व अपराधियों के खिलाफ फतहनगर पुलिस ने की कार्यवाही

फतहनगर। पुलिस थाना फतहनगर सर्कल के पूर्व के चालानशुदा अपराधी एनडीपीएस, सम्पति संबंधित, आर्म्स एक्ट एवं एचएस के खिलाफ कार्यवाही की गयी। अतिरिक्त महानिदेशक राजस्थान एवं अजयपाल लांबा पुलिस महानिरीक्षक जिला उदयपुर रेंज उदयपुर एवं भुवन भुषण यादव जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के आदेश की पालना में डॉ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर (ग्रामीण) व श्रीमती कैलाश कुवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के निर्देशानुसार चलाये जा रहे पूर्व के चालानशुदा अपराधी एनडीपीएस, सम्पति संबंधित, आर्म्स एक्ट एवं एचएस के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों पर अकुश लगाने के लिए थानाधिकारी रविन्द्रसिहं मय टीम गुलाब सिहं सहायक उपनिरीक्षक, जीवाराम हैड कानि., बाबुलाल हैड कानि., नारायण लाल हैड कानि मय जाप्ता के द्वारा थाने पर कुल 16 व्यक्तियों को लाकर पुछताछ कि गई एवं उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!