उदयपुर 15 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा रवाना किया गया बाल सुरक्षा जागरूकता रथ मंगलवार को गोगुन्दा ब्लॉक के काछबा गांव पहुंचा। बाल सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करते इस जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को प्रेरित किया। चाइल्ड फण्ड इंडिया की ओर से संचालित यह रथ गोगुन्दा की सभी पंचायतों में घूम कर मुनादी के माध्यम से बाल विवाह व बाल श्रम के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए शिक्षा, सुरक्षा व बाल अधिकारों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गोगुन्दा के काछबा पंचायत के विद्यालय, पंचायत, आंगनबाड़ी और विभिन्न फलों में ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
काछबा पहुंचा बाल सुरक्षा जागरूकता रथ
