उदयपुर एक सितंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में 14 पशु चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं। शीघ्र ही राज्य में 500 पशुधन सहायकों की भी नियुक्ति की जा रही है। इन नियुक्तियों से लंपी रोग की रोकथाम मे सहायता मिलेगी। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुर्यप्रकाश त्रिवेदी ने चिकित्सकों को शीघ्र ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रचार-प्रसार अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि अभी तक इस रोग से बचाव के लिए 62,311 पशुओं मे टीके लगाए जा चुके हैं। उदयपुर जिले में अब तक 5,672, चित्तौड़गढ़ जिले मे 19,968, प्रतापगढ़ जिले में 10,913, राजसमंद जिले में 4,758 तथा बांसवाड़ा जिले में 21,000 पशुओं को इस रोग से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं
उदयपुर जिले मे युटीबी में नियुक्त 14 पशु चिकित्सक
