हजारो कावड यात्रियों ने श्री महाकाल को किया गंगाजल से जलाभिषेक

उदयपुर । 25.7.2022 । भगवान श्री महाकाल कावड यात्रा की अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निश्चित समय प्रातः 9 बजे गंगोद्भव कुण्ड आयड स्थित शिवालय में पं. दिलीप शर्मा द्वारा विधि विधान से पुजा आरती समिति के संयोजक मोहनलाल साहु, सह संयोजक भंवर चौधरी महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, सह संयोजक श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती कविता सिखवाल, श्रीमती कविता शर्मा द्वारा की गई तत्पश्चात् कावडा यात्रा अपने निर्धारित मार्ग गंगोद्भव आयड में विधि विधान पूर्चा अर्चना पश्चात् गंगोद्भव से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (राडाजी चौराहा) होते हुए श्री महाकाल मंदिर पहुंचने पर श्री महाकाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया, सचिव चन्द्रशेखर दाधीच, महिपाल शर्मा, सुन्दरलाल मांडावत द्वारा समस्त कावड यात्रियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात् हजारो कावडियों ने भगवान महादेव के जयकारो के साथ जलाभिषेक किया गया । इस अवसर पर श्री महाकाल मंदिर में कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा, महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी, राधेश्याम सिखवाल, उपाध्यक्ष अर्जुनलाल धाभाई, नरेन्द्र पालीवाल द्वारा 5 फीट त्रिशुल श्री महाकाल मंदिर ट्रस्ट के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच को भेट किया गया। 

इस अवसर पर कावड यात्रा के अवसर मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, पार्षद हितांशी शर्मा, विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण चौधरी, राधेश्याम सिखवाल एडवोकेट सुन्दरलाल मांडावत, पार्षद मनोहर चौधरी, जगत नागदा, कमलेन्द्रसिंह पंवार, एच आर. पालीवाल थे । 

कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि इस बार कावड यात्रा में प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार निकाली गई जिसमें सबसे आगे चार ढोल शोभायात्रा की शोभा बढा रहे थे उसके बाद बजरंग व्यायाम शाला के पहलान 51 सदस्यीय टीम तिरंगा लेकर चल रहे थ, उसके पश्चात् समिति के कार्यकर्ता कावड यात्रा समिति का बेनर लेकर चल रहे व उसके पश्चात् जीप में महाकाल की सवारी व गंगाजल का कलश उसके पश्चात् पंक्तिबद्ध महिलायें कावड व उसके पश्चात् पुरूष कावड लेकर चल रहे थे । सपूर्ण कावड यात्रा मार्ग में कावडियें हर हर महादेव के जयकारो के साथ चल रहे थे । कावड यात्रा में महिला कावडियों में विशेष उत्साह देखा गया । संपूर्ण कावड यात्रा मार्ग में जगह जगह शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा, फल फ्रुट वितरण कर शिव भक्त कावडियों का स्वागत किया गया । 

श्री के.के.शर्मा ने बताया कि उदयपुर शहर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहां कि उदयपुर शहर प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के अथक प्रयासों से उक्त संपूर्ण कावड यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल हुई, कावड यात्रा मार्ग में जो अवरोध थे वह समय पूर्व प्रशासन द्वारा ठीक किये गये । 

कावड यात्रा एवं शोभायात्रा को मार्ग में कई अग्रिम धर्म संगठनों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें दाहिमा समाज युवा संगठन, आयड, श्री कृष्ण दुध डेयरी, शक्ति नगर, नागदा समाज सहित शहर के कई धर्म संगठनो थे व कई शिव भक्तों द्वारा स्वागत कर जल, फल, बिस्किट वितरित किये गये । 

कावड यात्रा में विषेशरूप से कई पदाधिकारियों का सहयोग रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कावड यात्रा समिति के नरेन्द्र पालीवाल, अम्बालाल टेलर, हरिश आर्य, हिम्मतलाल नागदा, यशवत पुजारी, प्रभाष सुखवाल, ओम जोशी, सुभाष नागला, पुष्कर शर्मा रमेश भावसार, केशुलाल शर्मा, अम्बालाल दाहिमा, ललित दाहिमा, श्याम लाल चित्तौडा, सुभाष चित्तौडा, भगवतीलाल चित्तौडा, गौरव साहु, भैरूलाल गायरी, राजेश पुर्बिया, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती कविता सिखवाल, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, दिव्या जोशी, मीना जोशी सहित कई महिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे जिनका विषेष सहयोग रहा ।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!