संकाय सदस्य व विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ विष्वविद्याालय एवं गोरखपुर विश्वविद्यालयके बीच हुआ एअ.ओ.यू.
उदयपुर 23 अगस्त / शैक्षणिक उन्नयन, अकादमिक सहयोग, वर्चूअल लर्निंग व शोध कार्य को बढावा देने के उद्देश्य से जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के बीच हुए एमओयू पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगेवोत, कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने हस्ताक्षर किए। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि अकादमिक कार्यकर्ता एवं विधार्थियों के शैक्षणिक गुणवत्ता में बढोतरी के लिए फेकल्टी व विद्यार्थियों का एक्सचेंज प्रोग्राम होगा जिससे नई तकनीक व शैक्षणिक योग्यता के बढोतरी में सहायक सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त दोनों विश्वविद्यालय कौशल विकास आधारित कार्यक्रम, पोस्ट डाक्टरेट, शिक्षकों व छात्रों हेतु शोध आधारित सम्मान, एकाधिक विषयों में डाक्टरेट कार्य, अकादमिक गतिविधियॉ, सामुहिक रूप से संगोष्ठियॉ व वर्क शॉप का आयोजन, विशेष रूप से तकनीेकी कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। अकादमिक विकास हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण, शोध संसाधनों का आदान प्रदान, पुस्तकों , शोध जर्नल्स, मोनोग्राफ , शैक्षणिक साहित्य आदि का प्रकाशन व सूचनाओं का आदान प्रदान , अकादमिक विकास हेतु सहयोग, शैक्षिक योग्यता की पारस्परिक मान्यता की सुविधा के लिए साधनों की खोज सहित प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और कम्प्यूटर विज्ञान के  क्षेत्र में शिक्षा में पारस्परिक शैक्षिक योजनाअेां का निर्माण, विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने जैसे अन्य कई अकादमिक व शोध सम्बंधी कार्य किए जायेगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!