यहां सप्ताह भर के भीतर किया जाता है भव्य श्रृंगार
प्रतापगढ़ 9 अगस्त। प्रतापगढ़ के धमोतर पंचायत समिति के ग्राम दुधली टांडा के श्री पंचमुखी बालाजी महाराज राती घाटी मंदिर पर भक्तों की और से शनिवार को चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर कई श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह मंदिर जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ से करिब 10 किलोमीटर की दूरी पर चित्तौड़गढ़ रोड़ पर टाण्डा से नकोर रोड़ पर स्थित है। यहां पर भक्तों द्वारा आए दिन एक से बढ़कर एक चोला सप्ताह भर के भीतर ही चोला चढ़ाया जाता है। यहां पर भक्तों द्वारा श्रृंद्धा भक्ती से मनोकामना मांगने पर मन्नत पूर्ण होने पर चोला आदि का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। यहां पर भक्तों की संतान प्राप्ती, विवाह, पीड़ा, कष्ट, कर्ज, नोकरी, व्यापार आदि में अड़चन आ रही बांधाओं का निवारण होने पर चोला चढ़ाकर भव्य श्रृंगार किया जाता है। यहां पर प्रतिदिन टाण्डा, मानपुरा, करमदीखेड़ा, सिद्धपुरा, ढ़लमू मानपुरा, कुलमीपुरा, धमोत्तर, बोरी, नकोर सहित प्रतापगढ़ शहर के भक्त दूर दराज से पहुंचकर दर्शन करने पहुंचते है।