विद्यापीठ के फार्मेसी विभाग की वेबसाइट का लोकार्पण वेबसाइट किसी भी संस्था का प्रतिबिम्ब : प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

उदयपुर/ 25.07.2022/ वेबसाइट किसी भी संस्था का प्रतिबिम्ब होती है लेकिन उन्नत तकनीक से निर्मित वेबसाइट में भी जब तक निरंतर कंटेंट्स न अपडेट किए जाए तब तक वेबसाइट का पूरा उपयोग संभव नहीं है यह बात कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने फार्मेसी विभाग की वेबसाइट का कम्प्यूटर बटन दबा कर लोकार्पण करते हुए कही। उन्होंने विद्यापीठ की गरिमा के अनुरूप पारदर्शिता और कार्य तत्परता की दिशा में किए जा रहें नवीन वेबसाइट जैसे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नवीन वेबसाइट के माध्यम से जानकारियाँ सुगमता और शीघ्रता से प्राप्त होंगी तथा पारदर्शी कार्य-प्रणाली और अधिक मज़बूत होगी।
वेबसाइट के डवलपर डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने बताया कि यह वेबसाइट उन्नत तकनीकी के साथ मानक मापदंडों की प्रणाली के अनुरूप विकसित की गई है। इस यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रणाली के आधार पर उस पर विज़िट करने वालों को सुगमता से सूचनाओं की प्राप्ति हो सकेगी। फार्मेसी विभाग से संबंधित समस्त जानकारी एवं सूचनाएँ नवीन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी।
उल्लेखनीय है कि विद्यापीठ भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गयी योजनाओं में डिजिटल इंडिया से भी सक्रिय रूप से जुड़ा है और ऑनलाइन शिक्षण, वेबिनार्स व ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे उल्लेखनीय कार्य भी किए हैं। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यापीठ ने सर्वाधिक प्रतिभागियों का रिकॉर्ड भी बनाया है।
इस अवसर पर डॉ. तरुण श्रीमाली, उदयभान सिंह राठौड़, गजेन्द्र सिंह राठौड़, निजी सचिव कृष्णकांत, डॉ. उत्तम प्रकाश शर्मा, सुनीता मुर्डिया, विकास डांगी, रोशन गर्ग सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!