वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 895 यात्रियों का हुआ चयनहवाई यात्रा के लिए 91 और रेल यात्रा के लिए 804 का चयन

उदयपुर 25 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी कार्यालय में तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत 895 भाग्यशाली तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस मौके पर कलक्टर मीणा ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए उदयपुर जिले से प्राप्त कुल 3 हजार 548 आवेदनों में से 895 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया। इस लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 91 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा हेतु 804 यात्रियों का चयन किया गया। जिला कलक्टर ने जिले से चयनित समस्त 895 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, एसपी विकास शर्मा, जिला परिषद् सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, सहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रासहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि चयनित 91 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 804 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम व मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी व सोमनाथ, वैष्णोदेवी व अमृतसर, प्रयागराज व वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर व पावापुरी, उज्जैन व औंकारेशवर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार व ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!