उदयपुर 25 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी कार्यालय में तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत 895 भाग्यशाली तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस मौके पर कलक्टर मीणा ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए उदयपुर जिले से प्राप्त कुल 3 हजार 548 आवेदनों में से 895 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया। इस लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 91 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा हेतु 804 यात्रियों का चयन किया गया। जिला कलक्टर ने जिले से चयनित समस्त 895 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, एसपी विकास शर्मा, जिला परिषद् सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, सहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रासहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि चयनित 91 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 804 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम व मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी व सोमनाथ, वैष्णोदेवी व अमृतसर, प्रयागराज व वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर व पावापुरी, उज्जैन व औंकारेशवर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार व ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।
Related Posts
-
भारतीय भाषाओं की विविधता राष्ट्र की एकता का आधार: प्रो. सारंगदेवोत
Udaipurviews7 hours ago-विद्यापीठ में उत्साहपूर्वक मनाया गया भारतीय भाषा दिवस उदयपुर, 11 दिसम्बर। "भारतीय भाषाओं की विविधता और समृद्धि, राष्ट्र की एकता, सद्भाव और अखंडता का प्रतीक हैं। हमें अपनी मातृभाष... -
राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के तहत आयोजन आज से
Udaipurviews7 hours agoसुबह रन फ़ॉर विकसित राजस्थान से होगी शुरुआत फिर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का होगा आयोजन नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित होगा जिला स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअ... -
आईएफए पेरिस के वैज्ञानिकों ने की डॉ. कर्नाटक से विशेष चर्चा
Udaipurviews7 hours agoउदयपुर 11 दिसंबर, 2024। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का विदेशी वैज्ञानिकों सुश्री लॉरा मिशेल क्रॉस, निदेशक, इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) एवं ... -
उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में डीएमएफटी द्वारा 296 करोड रुपए खर्च
Udaipurviews7 hours agoसांसद मन्नालाल रावत के प्रश्न पर कोयला एवं खान मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी उदयपुर, 11 दिसंबर/ संभाग के खनन क्षेत्र उदयपुर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में प्रधानमंत्री खनिज क्... -
शिक्षाविद् कुलपति कर्नल प्रो. सारंगदेवोत ने उत्कृष्ट 23 बालिकाओं को साईकिल का किया वितरण
Udaipurviews8 hours agoजीवन में सफलता के लिए अनुशासन, प्रतिबद्धता, नियमितता जरूरी - प्रो. सारंगदेवोत -विद्यापीठ सिन्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय को लेगा गोद उदयपुर 11 दिसम्बर ध् जीवन में अनुशासन, प्रतिब... -
वंचितो को उसके अधिकार दिलाना मानवता का कार्य: निम्बाराम
Udaipurviews8 hours agoस्वयंसेवी संस्थाएं भारतीयता के लिए कार्य करें : मनोज कुमार उदयपुर, 10 दिसम्बर स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किसी जरूरतमंद को उसके अधिकार दिलाना या शासकीय योजना जरूरतमंद तक पहुँचाना ...