उदयपुर 25 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी कार्यालय में तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत 895 भाग्यशाली तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस मौके पर कलक्टर मीणा ने कम्प्यूटर पर तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्लिक करते हुए उदयपुर जिले से प्राप्त कुल 3 हजार 548 आवेदनों में से 895 यात्रियों का अलग-अलग चयन किया। इस लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 91 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा हेतु 804 यात्रियों का चयन किया गया। जिला कलक्टर ने जिले से चयनित समस्त 895 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, एसपी विकास शर्मा, जिला परिषद् सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका, सहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रासहायक देवस्थान आयुक्त दीपिका मेघवाल ने बताया कि चयनित 91 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 804 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम व मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी व सोमनाथ, वैष्णोदेवी व अमृतसर, प्रयागराज व वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर व पावापुरी, उज्जैन व औंकारेशवर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार व ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।
Related Posts
-
मंदिर से शिखर कलश व गाडौलिया लौहार गाडी चुराने वाले 3 शातिर नकबजन को किया गिरफतार
Udaipurviews14 hours agoउदयपुर दिनांक 15.9.24 को प्रार्थी राजेन्द्र कुमार देवडा पिता श्री ऊकार लाल जी देवडा नि.मालीवाडा हाल. सिसारमा ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं अम्बामाता म... -
विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को कराया गंगाघाट पर स्नान एवं हुई आरती
Udaipurviews14 hours agoउदयपुर। भाद्रपद माह के अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर प्रथम पूज्यदेव विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी को श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित गंगाघाट पर स्नान करवा कर एवं महाआरती की गई। शास्त्रों के... -
सबके साथ से ही साकार होगा विकसित भारत का संकल्पः प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा
Udaipurviews14 hours agoप्रधानमंत्री आवास लाभ हस्तांतरण व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का भी होगा आगा... -
मेवाड़-वागड़ क्षेत्र भी आर.ए.एस परीक्षा सफलता में हो अग्रणी
Udaipurviews14 hours agoविप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में निम्बार्क बी एड कॉलेज उदयपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क सेमिनार में करिअर काउंसलर एवं प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ तथा प्रदेश शिक्षा, रोजगार एवं प्रतिय... -
सर्वओशोधी के 108 कलश के साथ हुआ शंातिनाथ भगवान का अभिषेक
Udaipurviews14 hours agoउदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच ध्यानोदय क्षेत्र की ओर से बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म और पूर्णिमा महोत्सव के सर्वओशोधी के 108 कलश के साथ शांतिनाथ भगवान पर भव... -
रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या अध्यक्ष एवं सचिव पद ग्रहण समारोह
Udaipurviews14 hours agoउदयपुर ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष एवं सचिव पद ग्रहण समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रोटरेक्टर शमील शेख और सचिव पद पर रोटरेक्टर अविष...