वनकर्मियों पर हमला कर लूट करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोटडाः- दिनांक 27.07.2022 को प्रार्थी प्रभुलाल पिता देवीलाल पेशा नौकरी, हाल वन रक्षक कोटडा ने रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 27.07.2022 को श्रीमान वनपाल के आदेशानुसार मैं तथा वनपालक महोदयजी दोनों रेज कार्यालय से राजकीय वाहन से रवाना हो गस्त करते हुए वन खण्ड सुबरा-सुबरी जा रहे थे कि रास्ते में गांव धधमता में अशोक पिता पाक्ता निवासी धधमता आया और राजकीय वाहन के आगे मोटरसाईल लगा रोककर मुझ वाहन से उतारकर मेरे सिर पर लठ मारा जिससे मेरे सिर खुन आने लगा। अशोक खेर के साथ 5-6 व्यक्ति भी थे, जिन्होन मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे साथ वनपाल अधिकारी सुश्री मनीषा निनामा के साथ भी मारपीट की है। सरकारी कार्य करते समय उक्त लोंगो ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई है। रिपोर्ट करता हुं। कानूनी कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
दौरान अनुसंधान प्राथी व गवाह के कथन लिए गए व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। अभियुक्तों द्वारा वनकर्मियों से मारपीट कर उनसे उनके मोबाईल फोन व सोने की चैन छीन कर गांव से फरार हो गये थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, उदयपुर व कुशाल चैरडिया वृताधिकारी, वृत कोटडा के सुपरविजन में पवन सिहं थानाधिकारी थाना कोटडा, रामसिंह थानाधिकारी थाना पानरवा, उत्तमसिंह थानाधिकारी थाना माण्डवा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। गठित टीमों द्वारा आसूचना के सहयोग से अभियुक्त 01. अशोक पिता पांगता निवासी धधमता, कोटडा जिला उदयपुर 02. रणा पिता चुन्नीलाल निवासी खजुरीया, माण्डवा, जिला उदयपुर व 03. लक्ष्मण पिता लालुराम निवासी ठेप, माण्डवा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- शंकरलाल स.उ.नि. कोटडा, सोहन लाल हैडकानि.70, धर्मीलाल हैडकानि.1289, राजपाल कानि.2305, विक्रम सिंह कानि.3076, हेमन्त कानि.1900।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!