उदयपुर। जिले के कुराबड थानान्तर्गत गत 24 जुलाई 22 को प्रार्थी भवानी गिरी महाराज धोलीखेडा धुणी, कुराबड ने रिपोर्ट पेश की कि रात्री के समय मै धोलीखेडा धुणी पर सो रहा था, इस दौरान तीन अज्ञात बदमाश आये व मेरे साथ लट्ठों से मारपीट कर मेरे हाथ व पैर में पहने चांदी के कडे व मन्दिर में रखे रुपये लूट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 137/2022 धारा 457,323,394,506,34 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माद्वारा सम्पति सबंधीं अपराधियों की धरपकड हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय वश्री भूपेन्द्र पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा के निर्देशन में अमितकुमार थानाधिकारी, कुराबडमय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से थाना सर्कल में प्रकरण के अलावा हुई लूट एवं नकबजनी की वारदातो मंे चार अभियुक्तगणों को गिरफतार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः-अभियुक्त दिन मंे विभिन्न गावंों मे भंगार की फेरी लगाकर रेकी करते तथा रात्री के समय घरों में घुस कर औरतों व बुजुर्गो के गले व कानों में पहने सोने के आभुशण लूटना व उनके साथ मारपीट करना।
गिरफतार अभियुक्तः
सुरेश उर्फ दिनेश पिता प्रकाशनाथ निवासी आरणी पुलिस थाना राशमी जिला चितोडगढ़, हाल लसाडिया जिला उदयपुर, कालु पिता मोहननाथ निवासी आरणी पुलिस थाना राशमी जिला चितोडगढ हाल लसाडिया जिला उदयपुर, कालु पिता हीरालाल निवासी रोड़दा पुलिस थाना कुराबड़ जिला उदयपुर, रतनलाल पिता मोहननाथ निवासी आरणी पुलिस थाना राशमी जिला चितोडगढ हाल लसाडिया जिला उदयपुर
स्वीकार की गयी वारदातेंः
01. अप्रेल माह में गुडली वाडी फला में रात्री के समय घर में सो रहे दम्पति के कानो के आभुशण तोडना।
02. अप्रेल माह में गुडली मण्डाई फला में रात्री के समय घर में सो रहे बुजुर्ग दम्पति के कानों के आभुशण तोडना।
03. जुन माह में दांतीसर गांव में रात्री के समय बन्द मकान का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी में रखे जैवरात चोरी कर ले जाना।
04. जुन माह में दांतीसर गांव में आंगन में सो रही बुजुर्ग महिला के आभुशण तोड़ना व बचाव में आये बुजुर्ग पुरुश के साथ मारपीट करना।
05. जुन माह में रोड़दा में अपने घर की छत पर सो रही महिला के आभुशण लूट कर ले जाना।
06. जुलाई माह में बुथैल गांव में रात्री के समय अपने घर में सो रहे बुजुर्ग दम्पति के कान व गले के आभुशण लूटना व दोनो के साथ मारपीट करना।
07. जुलाई माह में धोलीखेडा धुणी के बाबा के साथ रात्री के समय मारपीट करना व उसके पहने चांदी के कडे व नकदी लुट ले जाना।
08. कुछ दिनों पहले बुथैल गांव में घर के बरामदे मे सो रही महिला का कान काटकर कानों में पहने आभुषण व गले की डोडी लूटना तथा बचाव मंे ंआये पति के साथ गम्भीर मारपीट करना।
09. कुछ दिनों पहले कराकली गांव में औरत के गले में पहनी डोडी को रात्री के समय तोड़कर ले जाना।
10. कुछ दिनों पहले वली गांव में बुजुर्ग पुरुश को डरा धमकाकर उसके घर में रखे आभुशण चोरी कर ले जाना।
11. गींगला गांव के पास में रात्री के समय दो अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात करना।
12. करीब डेढ महीने पहले भीण्डर बस स्टेण्ड से स्पलेण्डर मोटरसाईकिल चोरी करना।
13. छः माह पुर्व रावतपुरा में एक घर मे घुस कर जैवरात चोरी कर ले जाना।
14. मई माह में रावतपुरा मंे घर मे घुस कर घर में रखे जेवरात व रूपये चोरी कर ले जाना।
टीम सदस्यः अमित कुमार थानाधिकारी, कुराबड, कमलेन्द्रसिंह तत्कालीन थानाधिकारी गींगला मय टीम, उदयसिंह स.उ.नि., ईशवरसिंह हैडकानि.159, दिनेश कुमार कानि. 1182, रतनसिंह कानि. 2330, मुकेश कुमार कानि. 3178, मुकेश कुमार कानि. 2763, हेमराज कानि. 3111, नरेन्द्रसिंह कानि. 1483,सन्ताषलाल कानि. 2698, लोकेश रायकवाल कानि.2206 सायबर सैल
लूट व नकबजनी की 14 वारदातों का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
