उदयपुर, 17 जून। मिशन लसाडिया के लिए पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने तहसीलदार कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मौलश्री और जिला कलेक्टर ने पारस पीपल के पौधे का रोपण किया और उसकी सिंचाई की। जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र पाटीदार, तहसीलदार रमेश वडेरा ने भी पौधरोपण किया।
केंद्रीय सचिव का यात्रा कार्यक्रम
भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग एवं पेंशन व पेंशन कल्याण विभाग के सचिव वी.श्रीनिवास निवास 19 जून की दोपहर 2.45 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे 20 जून को उदयपुर में पेंशनर्स से संबंधित कांफ्रेंस में भाग लेंगे तथा अपराह्न 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव शनिवार 18 जून की सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान-95 पट्टे एवं 3 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को आयुर्वेदिक कॉलेज राड़ाजी चौराहा में आयोजित शिविर में 95 पट्टे एवं 3 भूखण्डों के आवंटन पत्र जारी किये गये। शिविर में नामान्तरण के 73 प्रकरणों, भवन मानचित्र अनुमोदन के 93 प्रकरण, लीज जमा करने के 91 एवं उप विभाजन/एकीकरण के 01 प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। शिविर में न्यास सचिव बालमुकुंद असावा, विशेषाधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान आदि थे। यूआईटी सचिव असावा ने बताया कि अभियान के तहत अब तक कुल 9494 पट्टे, 4948 भवन निर्माण स्वीकृति, 229 भूखण्डों के उपविभाजन/एकीकरण, 4559 नामान्तरण, 4068 लीज संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयकर विभाग का योग कार्यक्रम
उदयपुर, 17 जून। भारत सरकार के केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड राजस्व विभाग के दिशा-निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयकर विभाग उदयपुर द्वारा 21 जून को सुभाष नगर स्थित ऑरिएन्टल पैलेस रिसोर्ट में सुबह 7 बजे से योग कार्यक्रम आयोजित होगा। संयुक्त आयकर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में योग विशेषज्ञों द्वारा योग का अभ्यास करवाया जाएगा एवं योग के लाभ, नियम, प्रकार एवं विभिन्न योगासनों की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, उदयपुर के व्यापारिक संगठनों के सदस्य, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ, आमजन भी भाग लेंगे।
–000–