मंदिरों व सुने मकानों को निशाना बनाकर चोरी, नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, 09 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सलुम्बरः-जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित टीम ने रात्री के समय मंदिरो एवं मकानो में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 09 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
01. घटना का विवरणः- दिनांक 19.07.2022 को प्रार्थी सोहनलाल पिता देवचंद दोषी निवासी सेरीया,सलुम्बर, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 18.07.2022 व 19.07.2022 के बीच की रात्री करीब 2.30-3.00 बजे हमारे समाज का ग्राम सेरीया में आबादी के मध्य स्थित जैन मंदिर है जिसमें कोई अज्ञात चोर घुसे तथा दरवाजो पर लगे करीब 7 ताले तोडते हुये निज मंदिर तक पहुंच गये तथा एक ताला अंतिम निज मंदिर का नही टुटा। निज मंदिर के बाहर स्थित पेटी में से करीब अन्दाजन 1,00,000 रुपये चोरी हुये है। चोरांे द्वारा मंदिर में तोडफोड की जा रही थी तो मन्दिर के सामने स्थित मकान में निवासरत कमला बाई पत्नी दवाचंद जी जैन ने हो हल्ला किया तो उन अज्ञात चोरो ने मंदिर में जो ताले तोडे थे उनमें से दो तीन ताले उनकी तरफ फेंके किन्तु उन्हे कोई चोट नही आई जिस पर हो हल्ला सुन हम समाज के सब लोग इकट्ठे हुये तथा हमने आसपास में खोजबीन की लेकिन कोई पता नही लगा। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 178/2022 धारा 457,380 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

02. घटना का विवरणः- दिनांक 27.07.2022 को प्रार्थी मदनलाल पिता धुलचंद जी जैन निवासी जावद, सलुम्बर, उदयपुर ने दिनांक 27.07.2022 को रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 26.07.2022 व 27.07.2022 की मध्य रात्री को हमारे गांव जावद में स्थित चितोडा समाज के जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशान द्वारा मंदिर का मुख्य द्वार पर लगे ताले व नगुचे को तोडकर मंदिर के अन्दर प्रवेश कर मंदिर के अन्दर स्थित निज मंदिर पर स्थित ताले को तोडकर अन्दर प्रवेश कर मंदिर में रखी हुई अष्टधातु की भगवान शांतिनाथ की दो मुर्तिया, महावीर भगवान की एक मुर्ति, नेमीनाथ भगवान की एक मुर्ति, अजीतनाथ भगवान की एक मुर्ति, भगवान के उपर लगे चांदी के तीन छत्तर वजनी करीब 2 किलो, चांदी के तीन भावमंडल व मंदिर के अंदर मौजुद दानपात्र को तोंडकर दानपात्र में मौजुद राशि को चुराकर ले गये। रोजाना की तरह आज सुबह 5 बजे मैं व नारायण पिता हिरालालजी जैन मंदिर में पुजा करने गये तो उक्त घटना के बारे में मालुमात हुआ हमारे मंदिर में अज्ञात बदमाश द्वारा रात्री को चोरी की है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 181/2022 धारा 457,380 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती सुधा पालावत वृताधिकारी, वृत सलुम्बर के निर्देशन में अजयसिंह थानाधिकारी सलुम्बर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में 01. सुरेश उर्फ हुरजा पिता देवा 02. सोहन उर्फ सोमीया पिता देवा 03. श्री धनराज उर्फ धन्ना पिता धर्मा 04. लालुराम उर्फ नाका पिता गोता 05. प्रभु पिता गोता 06 राजु उर्फ राजीया पिता भगवाना 07. रतीया उर्फ रतनलाल पिता भगवाना निवासीयान गावंडापाल, जेलावत फला, सलुम्बर उदयपुर 08. दिनेश पिता नगा वाजुआ फला, गींगला व 09. नरेश पिता गोता निवासी गांवडापाल, चोकवाडा, सलुम्बर को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उक्त द्वारा प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्तगणों ने पुछताछ में निम्न वारदातें करना स्वीकार किया है-

  • दिनांक 26-27.07.2022 की मध्य रात्री को जावद जैन मंदिर से जैन भगवान की अष्टधातु की छोटी बडी 5 मुर्तिया, चांदी के बडे तीन छत्तर, तीन भावमंडल, कलश एवं दो दानपेटी तोड दान राशि चुराना।
  • दिनांक 18-19.07.2022 की मध्य रात्री को सेरीया गांव में स्थित जैन मंदिर से दानपेटी तोडकर करीब 75,000 हजार रूपये की राशि चुराकर ले जाना।
  • जावद में एक दुकान की दिवार में छेद कर चोरी का प्रयास करना।
  • जावद जगत रोड पर स्थित माताजी मंदिर का ताला तोडना।
  • देवगांव में सुने मकान का ताला तोडना, शीतला माता मंदिर का ताला तोड दान पेटी तोडकर उसमे से दानराशि चुराना।
  • देवगांव में शिवमंदिर का ताला तोडकर दान पेटी तोडकर दानराशि एवं घण्टा चुराना।
  • इसरवास में दुकान के ताले तोडना।
  • सलुम्बर में उडान होटल के ताले तोडना।
  • बोरज से भैसे चोरी करना।
  • डाल, बेडावल में बकरियां चुराना,
  • धारोद में हनुमान मंदिर एवं एक मकान के ताले तोडना,
  • थडा में मंगरी के उपर माताजी मंदिर के दानपेटी तोड राशि चुराना,
  • डाल मे मंदिरो के ताले तोड दानराशि चुराना,
  • धारोद में एक ढोली के मकान से बकरे चुराना,
  • नानगा गांव में राजपुत के मकान से सोने चांदी के जैवरात चुराना,
  • डाल डांगीवाडा मे मंदिर से घी व नकदी चुराना,
  • डाल मंे महादेव मंदिर के ताले तोडना,
  • करगेटा में मकान का ताला तोडना और डी.जे. मशीन व एलसीडी टी.वी. चुराना,
  • थडा गांव में मंदिर का ताला तोडना व नकदी चुराना,
  • थाना लसाडिया के कुण गांव में ठाकुर जी मंदिर के ताले तोड ठाकुर जी की मुर्ति चुराना,
  • थाना लसाडिया के कुण गांव मंे मकानो के ताले तोड अंदर से सोने चांदी के जैवरात चुराना,
  • थाना गींगला के ओडवाडिया गांव में गातोड जी मंदिर से चांदी के जैवरात व नाग चुराना,
  • थाना गींगला के ओडवाडिया बस स्टेण्ड के पास दुकान के ताले तोड सामान चुराना,
  • थाना गींगला के करावली में दुकान के पीछे खिडकी तोड अंदर से रूपये व जैवरात चुराना।
  • थाना गींगला के देवपुरा में मकान के ताले तोड कर अंदर से सोने चांदी के जैवरात चुराना एवं दो बकरे चुराना।
  • थाना गींगला के करावली गांव से दो मोटरे दो वर्ष पुर्व चुराना।
  • थाना गींगला के कानपुरा गांव में एक साल भर पुर्व 6 बकरीया चुराना।
  • थाना झल्लारा के रंदेला गांव से मकान के ताले तोड तलवार, बंदुक चुराना।
  • थाना झल्लारा के रंदेला मे कल्ला जी मंदिर के ताले तोडने का प्रयास करना।
  • थाना झल्लारा के बरोडा रंदेला रोड पर स्थित ढाबे के ताले तोड नकदी चुराना।
  • थाना झल्लारा के बरोडा में एक वर्ष पुर्व जैन मंदिर के ताले तोड मुर्तिया, छत्तर चुराना,
  • थाना झल्लारा क्षेत्र मंे करीब 6 वर्ष पुर्व केदारेश्वर महादेव मंदिर मातासुला से बडी वजनी दानपेटी (लाॅकर) को चुराना।
  • थाना झल्लारा के खोलडी गांव में मकान का ताला तोडकर नकदी चुराना।
  • थाना झल्लारा के धोलागढ खेडा मे मकान के ताले तोडकर जैवरात चुराना।
  • थाना सराडा के पहाडी घाटी मे सोई हुई महिला के पांव से कडले चुराना।
  • थाना सेमारी के सिपुर गांव में महोदव मंदिर मे ताला तोड नकदी चुराना।

तरीका वारदातः-वारदातों में संलिप्त बदमाशो द्वारा मंदिरो व मकानो की रैकी कर घटना के दिन मोटरसाइकिल से जाकर घटनास्थल से करीब 5-7 किमी पहले मोटरसाइकिल को छिपा कर खडा कर पैदल पैदल घटनास्थल पर जाकर बिना मोबाइल का उपयोग कर सीसीटीवी कैमरों से बचकर रात्री के समय मंदिरो में मुर्तिया, दानपेटी तोडकर दानराशि, चांदी के छत्तर, घण्टे एवं सुने मकानो के ताले तोड सोने चांदी के जैवरात, नकदी तथा भेस बकरीया चोरी करने की घटना को कारित कर पुनः पैदल पैदल उस जगह पर पहुंच कर मोटरसाइकिल से गांवो के अंदरूनी रास्तो से फरार हो जाना।

टीम सदस्यः-अजयसिंह राव थानाधिकारी सलुम्बर, विक्रमसिंह हैडकानि.135, देवीदयाल सिंह हैडकानि.601, भेरूलाल हैडकानि.1040, अशोक कुमार हैडकानि.2094, कैलाश कुमार कानि.2230, अशोक कुमार कानि.2393, भरतराजसिंह कानि.24, गोपालकृष्ण कानि.2339, पुष्कर पटेल कानि.2979, साहिर अहमद कानि.764, अशोक कानि.3080, लोकेश रायकवाल कानि.2252 साइबर सैल उदयपुर, हेमेन्द्रसिंह प्रशिक्षु कानि.674, लोकेश कुमार प्रशिक्षु कानि.1181, हर्षवर्धनसिंह प्रशिक्षु कानि.700

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

  • सरकारी व्यवस्थाओं की बेहतरी की पहल

  • मुख्यमंत्री का एक दिवसीय डूंगरपुर दौरा

  • देवर ने मारा भाभी को चाकू, गंभीर घायल

  • दस हजार की रिश्वत मांगने वाले जमादार की जमानत खारिज

  • 10 हजार की रिश्वत लेते स्कूल का टीचर गिरफ्तार

  • पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962, अब घर बैठे मिलेगी पशु चिकित्सा सुविधा

error: Content is protected !!