उदयपुर। मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुरः-जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार जीवतराम मीणा पुलिस उप निरीक्षक, प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट, उदयपुरमय टीम द्वारा आज दिनांक 24.08.2022 को बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एस.के. ओटो सर्विस सेन्टर, स्थल मन्दिर, सूरजपोल जिला उदयपुर पर कार्य कर रहे एक बालश्रमिक को मुक्त करा बाल कल्याण समिति को पेश किया जाकर शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया एवं सम्बन्धित नियोक्ता मनीश कुमार के विरुद्ध थाना सूरजपोल पर प्रकरण दर्ज कराया गया है।
टीम सदस्यः
जीवतराम, उ.नि, प्रभारी मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर, गोविन्द लाल स.उ.नि, गणपत नाथ हैड कानि.806, सुभाष चन्द्र कानि.1821।