उदयपुर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि बायोवेस्ट का निस्तारण निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप तय समय में हो, इसके लिए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी अधीनस्थ कार्मिकों को पाबंद करें।
कलक्टर मीणा मंगलवार को बायोवेस्ट निस्तारण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने बताया कि बायोवेस्ट निस्तारण के संबंध में जिलेभर में 429 हॉस्पिटल पंजीकृत है और इसमें से अभी 7 अस्पतालों ने वार्षिक रिन्यूल नहीं करवाया है, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस स्थिति पर कलक्टर ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बायोवेस्ट के निस्तारण के लिए उनके माध्यम से पंजीकृत विभिन्न अस्पतालों के वार्षिक पंजीकरण की प्रक्रिया को वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व पूर्ण करावें और जो भी इस कार्य में लापरवाही बरतें उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जावें।
कचरा जलाना उचित नहीं, इस पर अंकुश लगावें
बैठक में कलक्टर मीणा ने डंपिग यार्ड में कतिपय लोगों द्वारा कचरे को जलाने की शिकायतों पर कहा कि कचरे को जलाना कतई उचित नहीं है, इस पर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस स्थिति को दूर करने के लिए संबंधित स्थानों पर सीसीटीवी कैमेरे लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक शरद सक्सेना, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, आरएनटी प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी पुलिस उपाधीक्षक चेतना भटी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।