शानदार पान खाने के लिए आपको बनारस जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे यहीं उदयपुर में बंसी पान की दुकान पर प्राप्त कर सकते हैं। यह दुकान उदयपुर में 50 वर्षों से मौजूद है और लोगों को अपने मनोरम पान के लिए लुभाती है। गुलकंद, खजूर, सौंफ, केसर और सुपारी से भरी पान के पत्ते आपके स्वाद को तृप्त कर देंगे। आप पान की एक विस्तृत विविधता से चुन सकते हैं।
बंसी पान (Bansi Paan Udaipur)
