– इस सेवा को डायल 100/112 से जोड़ा जाएगा
– प्रत्येक यूनिट में तैनात होंगे 1 हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल
जयपुर, 19 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नवीन मोबाईल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, इन मोबाईल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक यूनिट के लिए 1 हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल तैनात होंगे। इस प्रकार 24 घंटे हेतु 3 हैड कांस्टेबल व 6 कांस्टेबल की आवश्यकता होगी। यूनिट्स के गठन हेतु 500 वाहन किराये पर लिया जाना प्रस्तावित है। इन यूनिट्स का संचालन पुलिस में उपलब्ध नफरी द्वारा किया जाएगा।
श्री गहलोत के इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होगी। इन मोबाईल यूनिट्स के गठन से पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ने के साथ ही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                