उदयपुर 29 जून / एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें उदयपुर संभाग के 600 केडेट्स ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ डीडीजी एयर कोमोडोर एल.के. जैन, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। 10 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषल ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी के साथ ही ब्लड डोनेशन भी केडेट्स द्वारा किया गया। एयर कोमोडोर एल.के. जैन ने कहा कि एनसीसी देश सेवा में जाने की पहली सीढी है, युवाओं से आव्हान किया कि देश सेवा से कोई बड़ी सेवा हो नही सकती, युवा वर्ग इसमें आगे आये। प्रो. सारंगदेवोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीसी के स्टूडेंट्स बी और सी सर्टिफिक प्राप्त करने के साथ ही अब उच्च प्रशिक्षण के लिए अकादमिक क्रेडिट भी प्राप्त कर सकेगे, साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की रोजगार प्रोत्साहन योजनाअेां में अतिरिक्त विशेष लाभ प्राप्त कर सकेगे। उन्होने कहा कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा देश में तैयार हो रहे है जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता , सांझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान है। समारेाह पूर्व एयर कोमोडोर एल.के. जैन को एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्मॉल फायरिंग रेंज व आप्ॅटीकल का किया लोकार्पण विद्यापीठ द्वारा डबोक परिसर में बनाई गई नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्मॉल फायरिंग रेंज व ऑप्टीकल कोर्स का लोकार्पण डीडीजी एयर कोमोडोर एल.के. जैन, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर द्वारा किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि संस्थान द्वारा इसी सत्र से मिलिट्री अकादमी की स्थापना की जा रही है जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को सेन्य ऑफिसर एवं सैनिक भर्ती के कोर्स कराये जायेगे, उसी कड़ी में इन कार्यो का शुभारंभ किया गया। जिससे देश सेवा में जाने वाले युवाओं को आसानी रहेगी। इन्हे मिला बेस्ट केडेट्स का सम्मान:- समारोह में अतिथियों द्वारा बेस्ट सिनियर डिविजन फायरर का अवार्ड हर्षित चौबे, सीनियर विंग फायरर रविना जाट को, बेस्ट जेडी फायरर कुबैर सिंह भाटी, बेस्ट जेडब्ल्यू उन्नति सिसोदिया को, बेस्ट मैप रिडिंग का अवार्ड जयेश सेन, एसडब्ल्यू रविना जाट, बेस्ट जेडब्ल्यू महिका व्यास, जेडी विहान जैन को, फिल्ड क्राफ्ट एण्ड बेटल क्राफ्ट में पुरूष वर्ग में हेमंत सिंह चौहान, महिला वर्ग में तनु श्री , जेडी में तनिष्क वादवानी, जेडब्ल्यू में सृष्टि को, बेस्ट ड्रील पुरूष, महिला वर्ग का अवार्ड एमबी कॉलेज, जेडी में पुरूष व महिला वर्ग का अवार्ड सेंट ग्रिगोरिस व बीएन पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से दिया गया, साथ ही दस दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीपी सिंह, डॉ. युवराज सिंह राठौड, सुबेदार मेजर अजय कुमार, जितेन्द्र कुंवर, डीएस चौहान, डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत, डॉ. शेलेन्द्र मेहता, नजमुद्दीन, सौरभ सिंह राठौड, डॉ. आनंद सिंह जोधा, डॉ. रोहित कुमावत सहित एनसीसी अधिकारी एवं विद्यापीठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
-
एमपीयूएटीः प्रदेश मूंगफली पर अनुसंधान हेतु महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के मंूगफली अनुसंधान निदेशालय, जूनागढ़ के मध्य सहमति पत्र
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने आज दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को मंूगफली पर अनुसंधान एवं विकास को उत्कृष्टता प्रदान करने तथा कृषकों की आय में वृद्धि करने ... -
रेसला ब्लॉक कुराबड़ के दीपक सोनी अध्यक्ष तो लोकेश व्यास महामंत्री निर्वाचित
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर 07 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछडी में आज राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ,रेसला, उदयपुर की जिला कार्यकारिणी के आव्हान पर कुराबड ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन ... -
विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर// राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार ं उदयपुर संभाग के विशेष रूप से सक्षम बालक बालिकाओं की संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 अक्टूबर... -
दिवेर विजय से हुआ था भारत की विजय का शुभारंभ – अरुण कुमार
Udaipurviews6 hours agoप्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ‘ -संघ के सह सरकार्यवाह बोले, भारत के इतिहास के परिवर्तन के नायक थे महाराण प्रताप -मेवाड़ी वीरों के शौर्य को नमन के साथ दिवेर विजय महोत्सव समा... -
दस लाख लेकर किसी और के नाम कराई रजिस्ट्री, धोखाधड़ी का केस दर्ज
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो शातिर औरतों ने मिलकर एक शरीफ आदमी को दस लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में देवीलाल पुत्र पूरीवाल डांगी न... -
आधी रात को घर से चुराए 30 हजार, आरोपी गिरफ्तार
Udaipurviews9 hours agoउदयपुर, 7 अक्टूबर : जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने घर में घुसकर तीस हजार की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी नामजद रिपोर्ट में हीरालाल पुत्र पे...