उदयपुर, 25 नवंबर। नगर निगम, उदयपुर द्वारा काईन हाउस गौशाला तितरड़ी में रखे गये गौवंशों (गाय, बछडे-बछडी, बेल, सांड) की नीलामी निर्धारित समिति के द्वारा 28 नवंबर सोमवार को प्रातः 11 बजे से की जायेगी। नगर निगम आयुक्त ने पशुपालकों से आह्वान किया है कि निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग लंे। गौवंशों में उन्नत नस्ल के देशी व संकर नस्ल के नर व मादा पशुओं की नीलामी की जायेगी। नीलामी हेतु उपलब्ध गोवंशों को काइन हाउस तितरड़ी में देखा जा सकता है।
पेंशन प्रकरण ऑनलाइन भिजवाने के निर्देश
उदयपुर, 25 नवंबर। पेंशन विभाग द्वारा पारिवारिक पेंशन, प्रोविजनल पेंशन तथा 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त अधिकारी अथवा कर्मचारी जिनकी 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत्ति अथवा मृत्यु हुई है, उनके एनपीएस प्रकरण, संशोधित पेंशन प्रकरण, माननीय न्यायाधीशों के प्रकरण एवं वे प्रकरण जिनका वेतन पे-मैनेजर अथवा पी.आर.आई. से आहरित नहीं होता है, उनके पेंशन प्रकरण ऑफलाइन पेंशन कार्यालय में स्वीकार किए जा रहे हैं।
पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारतीय राज ने सभी विभागीय अधिकारियों को ऐसे पेंशन प्रकरण शीघ्र पेंशन कार्यालय को ऑफलाइन भिजवाने के निर्देश दिए हैं ताकि इनका निस्तारण समय पर हो सके।
डिजिटल जीवित प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी
उदयपुर, 25 नवंबर। राज्य सरकार द्वारा जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2023 तक बढा दी गई है। इस तिथि तक पेंशनर द्वारा फिजिकल जीवित प्रमाण-पत्र कोषालय एवं उपकोषालय में भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि पेंशन कार्यालय में डिजिटल प्रमाण-पत्र पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल तथा बैंक पास बुक साथ में लानी होगी। पेंशन कार्यालय में डिजिटल प्रमाण-पत्र सप्ताह में एक दिन बुधवार को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक ही जारी किए जाएंगे एवं इस दौरान अधिकतम 15 पेंशनरों के डिजिटल प्रमाण-पत्र ही जारी किए जा सकेंगे।
उदयपुर 25 नवंबर। विद्युत विभाग की ओर से अवकाश दिवस में आमजन की सुविधार्थ उदयपुर वृत्त में सभी उपखंड कार्यालयों के कैश काउंटर शनिवार 26 नवंबर तथा रविवार 27 नवंबर को भी प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे। यह जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के.आर. मीना ने दी।
