खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव की ग्राम पंचायत सरेरा के भगोर फला निवासी बाबूलाल कलासुआ जिनके सात बेटियां एवं एक बेटा है , वह पिछले 3 वर्ष से अस्थमा से पीड़ित होकर ऑक्सीजन के सहारे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। बीमार बाबूलाल को पीएचसी सरेरा द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया परंतु बिजली कटौती की वजह से उसका निरंतर प्रयोग नहीं हो पा रहा है। पीएचसी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर पीड़ित को उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा भगोरा ने बताया कि पीड़ित परिवार को पीएम आवास,शौचालय, एवं अंत्योदय योजना के तहत गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्तमान में पीड़ित के परिवार की माली हालत को देखते हुए शुक्रवार को सरपंच दुर्गा भगोरा एवं पंचायत की पूरी टीम द्वारा ₹5000 की आर्थिक सहयोग हेतु राशि प्रदान की गई। पंचायत द्वारा आगे भी पीड़ित परिवार को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
तीन साल से अस्थमा से पीड़ित बाबूलाल को सरेरा पंचायत ने की आर्थिक सहायता
