उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थानान्तर्गत 05 अक्टूबर 2022 को प्रार्थी किशन पुत्र टाटा निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गोवर्धनविलास, ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 5 अक्टूबर 22 को रात्रि करीब 8.30 बजे की बात है कि मेरा भाई अनिल इन्द्रा कोलोनी में खडा था। वहा पर कमलेश,अमरा, आकाश, अजय, रोशन, रणजीत,आदि आये और कमलेश ने तलवार से अनिल को जान से मारने की नियत से अनिल के जबडे पर मारी जिससे वह लहुलुहान हो गया। जिस परमेरे व पडोसियों द्वारा बीच बचाव कर अनिल को छुडवाया गया नही तो उक्त लोग मेरे भाई अनिल को जान से मार देते। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 313/22 धारा 147.148.307/149 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व भूपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलासमय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आज दिनांक 07.10.2022 को प्रकरण में अभियुक्त कमलेश पिता डालचन्द व रणजीत पिता रमेश निवासीयान इन्द्रा कोलोनी, गोवर्धनविलास को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया। पुछताछ में अभियुक्तो ने कार पार्किग को लेकर हुये विवाद के कारण उक्त हमला करना बताया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
सजायाबी रिकाॅर्डः-गिरफतारशुदा अभियुक्तगण रणजीत पिता रमेश के विरूद्व थाना गावेर्धनविलास पर लूट व नकबजनी 02 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, भगवतीलाल स.उ.नि., गणेश सिंह हैडकानि.18, दिनेश सिंह कानि.678, कमलेश कुमार कानि.1726।
तलवार से जानलेवा हमला करने के मामले में02 अभियुक्त गिरफ्तार
