डॉ. सैनी को मिला पेशेवर उत्कृष्टता सम्मान, 2021

उदयपुर, 17 अगस्त। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि अनुसंधान केंद्र बांसवाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ देवेंद्र पाल सैनी को कृषि शोध क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए वर्ष 2021 का पेशेवर उत्कृष्टता सम्मान दिया गया है।
डॉ. सैनी को यह सम्मान कपास अनुसंधान और उसका विकास, विषय पर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी में दिया गया। इस समारोह में डॉ. सैनी को मुख्य अतिथि एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति डॉ.एस.एल.मेहता और कपास अनुसंधान संघ हिसार के अध्यक्ष व एमपीयूएटी उदयपुर के कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा प्रदान किया गया। इस संगोष्ठी में कपास और इसकी विशेषताओं को गैर बीटी से बीटी में स्थानांतरित करने पर कुशलता से चर्चा की गई है। इस तीन दिवसीय संगोष्ठी में पूरे भारत के 160 वैज्ञानिकों ने भाग लिया और अपने अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए। यह संगोष्ठी कपास अनुसंधान संघ हिसार और महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!