उदयपुर, 10 जुलाई। अशोक नगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम रविवार को सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। पंडित सम्राट जैन शास्त्री के निर्देशन में पाश्र्व युवा संघटन एवम पाश्र्व महिला संघटन के सदस्यों ने सभी जीवों की रक्षा की भावना के साथ सामूहिक नमोकार महा मंत्र का जाप किया। सभी जीवों को सद्गति मिले, सभी सुखी रहे, सभी अभयता को प्राप्त होवे ऐसी मंगल कामना की । अध्यक्ष दिनेश डवारा ने बताया की मंदिर में जीव दया के अंतर्गत कबूतर शाला चलती है जिसमे प्रतिदिन कबूतरों के दाना पानी मक्का आदि समाज के सहयोग से प्रदान किया जाता है। गौशाला में भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान नरेंद्र टाया, जगदीश जैन, पारस शाह, नरेंद्र चित्तौड़ा,अशोक जैन, राजेश जैन, अभिषेक जैन, चंद्रेश जैन, सरिल जैन, शेखर, विजय जैन सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रही।
जीव दया के लिए सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया
