जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के सुखेर थानान्तर्गत दिनांक 11 जून .2022 को प्रार्थी प्रकाश पिता लोगर निवासी ब्राहम्णो का गुडा, सुखेर जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि गत 03 जून 2022 को शाम करीब 03.00 बजे मै सापेटिया से अपने घर ब्राहम्णो का गुडा जा रहा था कि रास्ते मंे ब्राहम्णो का गुडा मे रोड किनारे स्थित दुकान पर जितेन्द्र सिंह झाला की दुकान पर बैठे हुये विजय सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह झाला व रघुनाथ सिंह चैहान ने मुझे दुकान पर बुलाया तब दुकान पर उन दोनो के अलावा जितेन्द्र सिंह झाला व यशपाल सिंह भी बैठे हुये थे दुकान पर जाते ही विजय सिंह उर्फ विजेन्द्र सिंह ने मुझे शराब पिने के लिये कहा लेकिन मैने शराब पिने से मना कर दिया तब वो मुझे जबरन दुकान के अन्दर ले जाकर मुझे धमकाते हुये कहा कि मेरी शराब की ट्युब कहां है जिस पर मैने उसको कहा कि मुझे ट्युब के बारे मे कोई जानकारी नही है तब उन लोगो ने वहां पर मेरे गांव के ही तारु पिता मांगीलाल को बुला लिया तथा उन लोगो ने मुझे जाति गत गालीयां देते हुये मुझे कहा कि हम तेरे को मार डालेगे। इसके बाद चारो ने मुझे दुकान के अन्दर ले जाकर लकडी व लात घुसो से मारपीट की तथा मेरे मारपीट का विडियो बना लिया। तब विजेन्द्र ने तारु गमेती को मेरे साथ मारपीट करने के लिये कहा उसने मना किया तो उसको डरा धमकाकर मेरे साथ मारपीट कराई। इसी घटना का एक विडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हुआ। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 330/2022 धारा 342.323.34 भादस व 3 ;1द्ध;त्द्ध;ैद्धए 2;ट।द्ध ेबध्ेज ंबज में पंजीबद्व कर अनुसंधान श्री जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के द्वारा प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। जिस पर अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर के निर्देशन में जितेन्द्र्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम व श्री दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा तकनीकी सहायता एंव मुखबीर की सूचना के आधार पर घटना का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के दो घण्टे बाद में ही अभियुक्त 01. विजेन्द्र सिंह उर्फ विजु पुत्र प्रदीप सिंह निवासी चांगला, झाडौल हाल ब्राहम्णो का गुडा, थाना सुखेर जिला उदयपुर, 02. यशपालसिंह उर्फ राहुल पिता मदन सिंह निवासी फतहसिंह जी की भागल थाना लसाडिया जिला उदयपुर हाल अम्बेरी, सुखेर जिला उदयपुर व 03. जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पिता संग्राम सिंह निवासी डेट थाना गंगरार जिला चितौडगढ हाल ब्राहम्णो का गुडा, थाना सुखेर जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
थाना सर्कल के अन्दर असामाजिक तत्वो द्वारा धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने एवं अन्य वायरल वीडियो के सम्बन्ध में आसुचना अधिकारी व टीम द्वारा निगरानी जारी है।
टीम सदस्यः दलपत सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर, नन्दकिशोर गुर्जर कानि 1818, गोविन्द सिंह कानि.1299, डालाराम कानि.1118, राकेश कानि 2023, गजराज गुर्जर प्रभारी साईबर सैल, लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!