उदयपुर 14 नवंबर। खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक श्री संदेश नायक द्वारा सोमवार को निदेशालय उदयपुर में राज्य में स्थित विभिन्न खनिज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा बजट से पूर्व राजस्व आय की बढ़ोतरी के संबंध में चर्चा की।
प्रतिनिधियों द्वारा उनके रिप्रेजेंटेशंस दिए गए तथा ऐसे सुझाव प्रस्तुत किए गए जिनसे राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होकर खनन गतिविधियों में पारदर्शिता आ सके। बैठक में जोधपुर, अजमेर, जयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
निदेशक संदेश नायक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निदेशालय द्वारा इन प्रतिनिधियों से प्राप्त विभिन्न सुझावों का परीक्षण कर राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जाएंगे। इस दौरान अवैध माइनिंग रोकने और वैध माइनिंग को प्रोत्साहित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।