उद्योग एवं खादी मेला प्रारम्भ

उदयपुर 25 सितंबर। सेवा पखवाडा 2025 के अंतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के तत्वावधान में आठ दिवसीय उद्योग एवं खादी मेला गुरूवार से ग्रामीण हाट रेती स्टेण्ड के पास, सबसिटी सेन्टर पर प्रारंभ हुआ।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले में मांगरोल से खादी के ड्रेस मेटेरियल, रेडीमेड, शर्ट, पजामें, पेंट शर्ट कपडा, बेडशीट व कुखन कवर बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए एम्ब्रोयडरी वर्क की लहंगा, चुन्नी, साडी, सलवार सूट, कुर्ती, टॉप, लैगी सहित लकडी के खिलौने, मार्बल व मेटल के सामान, मार्बल व वुडन हैण्डीकाफ्ट के पोर्टेबल मंदिर, जूट बैग्स, कशीदाकारी के बैग्स, वुड कार्विग, चम्मच कटिंग वर्क, लाइव पेंटिंग हैंगिंग एवं वुडन मीनाकारी के आर्टिकल खरीददारी हेतु उपलब्ध है। मेला 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 9 बजे तक चलेगा। इसमें प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले में निर्मित ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य दस्तकार शिल्पकार को अपने उत्पाद के विक्रय हेतु बाजार उपलब्ध करवाना हैं ताकि दस्ताकर शिल्पकारों को उनके उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके एवं ग्राहकों से सम्पर्क कर उनकी रूचि आदि का पता कर भविष्य में उत्पाद तैयार कर सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!