स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रभात का स्वागत “वन्दे मातरम्” गीत आदरणीय पंडित ओंकारनाथ ठाकुर ने स्वयं राष्ट्र के सम्मान में खड़े होकर गायन किया था,जिसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी से 15 अगस्त 1947 को प्रातः 6.30 बजे प्रसारित किया गया था। हम भारतीयों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था! आज इसी प्रेरक क्षण की स्मृति को जीवंत करने एवं युवाओं में राष्ट्र निर्माण के प्रति नवचेतना का संचार करने के पावन पवित्र धेय्य को लेकर सम्पूर्ण भारत मे संस्कार भारती के बैनर तले स्वतंत्रता के 75वे वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में 15 अगस्त 2022 को प्रातः ठीक 6.30 बजे आज उदयपुर महानगर के सभी 9 नगरों इकाइयों में 11 चिन्हित सार्वजनिक स्थानों यथा मंदिर प्रांगण, खेल मैदान व उद्यानों व विश्वविद्यालय के सँविधान पार्क में नगर के गणमान्य जन, मातृशक्ति व विद्यार्थियों , युवाओ, बच्चों की उपस्थिति में इस प्रेरणा गीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गौरव गान देशभक्ति भावसिक्त कार्यक्रम को पूरे उत्साह से एक साथ एक ही समय मे मनाया गया।
संस्कार भारती , उदयपुर महानगर महामंत्री मुकेश पंवार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी 9 नगरों के 11 स्थानों पर राष्ट्रगीत वन्देमारतम के सामूहिक गान के इस कार्यक्रम में माधव नगर स्थल पर श्री उमेश जी के नेतृत्व में आम्बेडकर खेल मैदान में गणमान्य की उपस्थिति में तथा केशव नगर बदनोर की हवेली में श्रीमान धर्मवीर जी वशिष्ठ की उपस्थिति सभी स्वयंसेवको ने गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए सामुहिक गान प्रस्तुत किया।इसी तरह समर्थ रामदास नगर , राज राजेश्वर मंदिर, पुलिस लाइन टेकरी पर डॉ संदीप मेघवाल के नेतृत्व में और हारीत ऋषि नगर के गवरी चौके पर मुकेश जी पंवार एवं सी ए सर्किल पर वर्षा जी गहलोत तथा हितावाला काम्प्लेक्स पर रोजी बग्गा के नेतृत्व में भारी संख्या में स्वयंसेवको व गणमान्य नागरिको व मातृशक्ति की उपस्थिति में सामूहिक गान सम्पन्न हुआ। हिरण मगरी क्षेत्र में. बप्पा रावल नगर ,पूजा बेकरी ,BSNL उदयपुर पर डॉ प्रेक्षिका द्विवेदी, मधु शर्मा जी नैना जी , रमन जी सूद तथा नगर कार्यवाह की उपस्थिति में गणमान्यजन ने कार्यक्रम को गरिमामयी भाव से सम्पन्न किया।
इसी कड़ी में छत्रपति शिवाजी नगर B ब्लॉक सेंटर स्कूल के पास प्रताप नगर पर सत्यजीत जी त्यागी, भवयन के नेतृत्व में और विवेकानंद नगर का कार्यक्रम मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संविंधान पार्क पर प्रो मदनसिंह राठौड़, रवि जी बोहरा, पुष्कर जी लोहार , श्री कमल जी रोहिला , डॉ विनोद यादव,शबनमजी( संगीत विधा प्रमुख), डॉ रामसिंह भाटी, विश्वविद्यालय के शिक्षक गण , गणमान्यजन ,मातृशक्ति एवम विद्यार्थीयों की उपस्थिति में गौरवमयी गायन के ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बने।
रामकृष्ण नगर में श्री नरेन्द्र जी ब्यावत के नेतृत्व में
विद्यानिकेतन बड़गांव,और
फतेह सागर पाल पर महेंद्र जी ब्यावत, उर्मि जी के नैतृत्व में और
वीर सावरकर नगर क्रमांक 9 में
श्री नरेंद्र जी ब्यावत के सानिध्य मे
वन्दे मातरम् गौरव गान को बहुत ही उत्साह व संम्मान के साथ संपन्न किया गया।
महानगर के सभी नगरों पर संस्कार भारती के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार प्रातः 6:30 बजे एक साथ प्राम्भ हुआ हुआ। वन्दे मातरम् गायन के पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों तथा युवा शक्ति ने संकल्प पत्र का वाचन करते हुए वन्देमारतम गीत की आत्मानुरूप अखंड भारत व शक्तिशाली भारत के निर्माण का संकल्प लिया और कार्यक्रम के अंत में भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के शामिल हुए सभी गणमान्य जन का अभिनंदन करते हुए महानगर इकाई अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ ने संगीत विधा प्रमुख श्रीमती शबनाम व अन्य विधा प्रमुखो को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार प्रदशित करते हुए बधाई दी ।
महामंत्री मुकेश पंवार ने सभी गणमान्यजनों के सहयोग के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।
राष्ट्रगीत वन्देमातरम के सामुहिक गायन में अच्छी उपस्थिति निश्चित प्रेरणा दायक रही और भविष्य में भी इस तरह के देशभक्ति भावसिक्त कार्यकम पूरे उत्साह से मनाए जाने के लिए संस्कार भारती महानगर इकाई दृढ़ संकल्प है।।