उदयपुर के सेलिब्रेशन मॉल में आज से दिखेगा गोवा का कल्चर

 झीलों के शहर उदयपुर में गोवा एटदीरेट 60 का आयोजन आज से
उदयपुर 15 सितंबर। गोवा सरकार के पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूर्ण होने के साथ गोवा के अब तक के बहुआयामी विकास के उत्सव के तहत लेकसिटी में शुक्रवार 16 सितंबर से गोवा एटदीरेट 60 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत उदयपुरवासियों को गोवा का कल्चर देखने का अवसर प्राप्त होगा। अहमदाबाद से शुरू होकर यह राष्ट्रव्यापी उत्सव अब दूसरे चरण के लिए झीलों के शहर उदयपुर में आ गया है जहां 16 सितंबर से 18 सितंबर तक सेलिब्रेशन मॉल में इसका आयोजन होगा। यह उत्सव 9 सितंबर से 16 अक्टूबर तक वाराणसी,  मदुरै,  तिरुवनंतपुरम और मैसूर जैसे शहरों में जारी रहेगा।
उदयपुर और राजस्थान राज्य के लोगों को विभिन्न लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से गोवा के व्यंजनों, संगीत, नृत्य, संस्कृति और परंपराओं की झलक मिलेगी। गोवा के स्वदेशी ‘बैंड दी क्लिक्स, स्टील’ के साथ-साथ “गोवान डांस ट्रूप” का डान्स प्रदर्शन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। इसमें ‘दी किंग मोमो – फेस ऑफ गोवा कार्निवल‘ की प्रसिद्ध परेड भी शामिल होगी।
गौरतलब है कि गोवा सरकार ने 19 दिसंबर से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों के साथ अपनी मुक्ति की डायमंड जूबली (हीरक जयंती) सफलता पूर्वक मनाई। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!