आरएमजीबी शाखा देबारी ने दिया 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा में क्लेम

उदयपुर, 17 जून। आरएमजीबी शाखा देबारी की ओर से एक ग्राहक की मृत्यु होने पर उनके नामित को 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का क्लेम प्रदान किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार ने बताया कि देबारी निवासी रतन लाल चौधरी की गत 16 फरवरी 2022 को एक डीजल टैंक विस्फोट हादसे में दुर्घटना से आकस्मिक मृत्यु हो गई। ग्राहक का बैंक द्वारा 500 रुपये की प्रीमियम में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया था।
बैंक की ओर से शुक्रवार को ग्राहक के नामित नरेन्द्र चौधरी को शाखा प्रबंधक रोहित त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबन्धक आशुतोष कुमार और क्षेत्रीय कार्यालय के जय ब्रिटानिया, समाजसेवी चंदन सिंह देवड़ा द्वारा सांत्वना स्वरूप क्लेम के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा ग्राहकों को प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य दुर्घटना बीमा करवाने के प्रति जागरूक भी किया गया ताकि अनहोनी की स्थिति में आश्रित परिवार को संबल मिल सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!