अवैध हथियार रखने के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 पिस्टल व 12 कारतूस बरामद

थाना कोटडाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा अवैध हथियारों के धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरवजिन में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.07.2022 को मुखबीर की सूचना के आधार पर शाहनवाज पिता गुलजार हुसैन निवासी कोटडा को 01 पिस्टल मय 04 कारतूस के बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्त ने उक्त अवैध हथियार को शोयब उर्फ कालु पिता इकबाल निवासी कोटडा व करणसिंह पिता एकनाथसिंह निवासी रूईखेडा, आकोला महाराष्ट्र हाल कस्बा कोटडा जिला उदयपुर से खरीदना बताया। जिस पर टीम द्वारा अभियुक्त शोयब व करणसिंह को भी बाद पुछताछ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी 01 पिस्टन मय 08 कारतूस के बरामद कर मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः-

  1. श्री पवन सिंह थानाधिकारी, कोटडा।
  2. श्री मुकेश कुमार थानाधिकारी, बेकरीया।
  3. श्री शंकर लाल स.उ.नि. थाना कोटडा।
  4. .श्री राजपाल कानि,2305 थाना कोटडा।
  5. श्री दिनेश कुमार कानि.73 थाना कोटडा।
  6. श्री हरेन्द्र ंिसह डीएसबी, उदयपुर।
  7. श्री चन्द्र सिह डीएसबी, उदयपुर।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!