थाना भुपालपुराः- दिनांक 13.07.2022 प्रार्थी कुशाल पुत्र रमेश निवासी सलुम्बर हाल खेड़ा रोड़, सविना, जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.07.2022 को मैं सुबह 9.30 एएम पर परीक्षा देकर साइन्स कॉलेज के बाहर निकला कि एक कार नम्बर आरजे 27 सीके 2566 आई, जिसमें रितिक सरदार व दो अन्य लड़के थे, जिन्होनें मुझे खींचकर गाड़ी में बिठा लिया व मारपीट करते हुये मुझे मावली रेल्वे क्रोसिंग के पास गाड़ी से पटककर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 276/2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गम्भीर प्रकृति के अपराधों में बदमाशो की शिघ्र धरपकड करने के संबंध में निर्देश दिये गये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उदयपुर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपविजन में हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, भूपालपुरा मय टीम द्वारा दिनांक 18.07.2022 को प्रकरण में अभियुक्तगण 01. रितिक उर्फ पाजी पुत्र राजेन्द्र सौलंकी निवासी फाजिल्का, पंजाब हाल आशीष वाटिका के पास सेक्टर नम्बर 14, सविना जिला उदयपुर 02. लोकेश पुत्र मांगीलाल निवासी 793, हमीरनगर, सेक्टर 09, सविना जिला उदयपुर व 03. रिजवान उर्फ रिजु पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी म.न. 36, कृष्णा कॉलोनी, सविना जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रिजवान के खिलाफ पुर्व में हत्या के प्रयास, मारपीट व अवैध हथियार के कुल 05 प्रकरण दर्ज हो चालान न्यायालय में पेश हुये है तथा अभियुक्त रितिक उर्फ पांजी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, मारपीट व अवैध आयुध हथियार के पांच प्रकरण पंजीबद्ध हो चालान न्यायालय में पेश हुये है।
टीम सदस्यः- हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी, भुपालपुरा, नरेन्द्र सिंह स.उ.नि., विजय सिंह कानि.776, सुरेन्द्र सिंह कानि.1528।