सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में आगामी सोमवार 8 अगस्त 2022 को निकलने वाली आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर के नगर भ्रमण (शाही सवारी) की अंतिम चरण की तैयारियां पूर्ण होने आई है आज श्रावण महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बोहरा गणेश जी को शाही सवारी में पधारने का निमंत्रण दिया। महोत्सव पदाधिकारियों आगामी दिनों में मां लक्ष्मी, प्रभु जगदीश, कालिका माता, शनि महाराज इत्यादि मंदिर पहुंच निमंत्रण देंगे।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि आगामी 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी मार्ग का महोत्सव समिति के सदस्यों ने अवलोकन किया। जगह-जगह रास्ते में आ रहे अवरूद्ध को देखा वहीं जगदीश चैक से चांदपोल तक लगभग पूर्णतः रोड़ क्षतिग्रस्त है जिस पर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों व शिवभक्तों तथा क्षेत्रवासियों ने रोष प्रकट किया व प्रशासन से मांग की कि सवारी के एक दिन पूर्व तक रोड सही कराई जावें तथा जगह जगह हो रहे गड्डे का पेचवर्क कर सड़क का दुरस्त कराया जाएं ताकि शाही सवारी सुगमता पूर्वक निकलने एवं शाही सवारी में चलने वाले लवाजमें, झांकियां तथा शिवभक्तों एवं दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शाही सवारी पर प्रथम पुज्य विनायक श्री बोहरा गणेश को दिया निमंत्रण
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                