उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव वृक्षारोपण संग सावन उत्सव कार्यक्रम आज आभा फार्म हाउस पर आयोजित किया गया।
अध्यक्ष आशा नरानीवाल ने बताया कि ने स्वगात करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 80 महिलायें लहरिया पहन कर आयी। सचिव सीमा लाहोटी ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओ को विभिन्न प्रकार के गेम्स खेलाये गये। रेणु मुन्दड़ा व सुचिता काबरा ने हाउजी खेलायी। भावना लढ़़ा व कला गट्टानी ने सावन संबंधित खेल खेलायें। संरक्षक कौशल्या गट्टानी ने व जनक बांगड़ ने सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किये।
कार्यक्रम में सरिता न्याती,मंजू गांधी,कविता बल्दवा,वीणा मोहता,राजकुमार कोठारी व रेखा देवपुरा मौजूद थे। सचिव ने आभार ज्ञापित किया।
वृक्षारोपण संग सावन उत्सव मनाया
