वत्सल वार्ताओं में बाल संरक्षण की दी जानकारी

उदयपुर, 15 नवंबर। पुलिस विभाग उदयपुर रेंज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम अंतर्गत पुलिस थाना स्तर पर वत्सल वार्ताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में बच्चों को बाल संरक्षण, दुर्व्यवहार की रोकथाम व रिपोर्टिंग, बाल श्रम की रोकथाम, साइबर क्राइम, यातायात नियम, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, महिला एवं बालकों से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस थानों पर संचालित बाल हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क तथा अपराधों की रिपोर्टिंग प्रक्रियांओं के बारे में जाना। कार्यक्रम में रेंज के सीमावर्ती जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में बाल श्रम तथा तस्करी की रोकथाम और राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ की टीम द्वारा जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
चित्रों में बाल संरक्षण का संदेष
  बाल संरक्षण सपताह के दौरान पुलिस व यूनिसेफ के तत्वावधान में राजकीय जीवन ज्योति संस्थान उदयपुर में बाल संरक्षण से संबंधित विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने चित्रों के माध्यम से बाल सुरक्षा व अधिकारों का संदेश दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!