चित्तौड़गढ़, 15 नवम्बर। अटल भूजल योजना के तहत स्कूली बच्चों में पानी बचाने की आदत विकसित करने और जल का महŸव समझाने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालका में “अमृत जल“ लघु फिल्म दिखाई गई। शॉर्ट फिल्म में भूजल संकट और पेयजल के लिए दुनियाभर में उभरते संकट को दर्शाते हुए जल बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अंकित जैन, आईईसी विशेषज्ञ डीपीएमयू, दीपेश मोहन शर्मा कृषि विशेषज्ञ डीपीएमयू, चित्तौडगढ़ ने अटल भूजल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य जन सहभागिता से गिरते हुऐ भूजल स्तर को रोकना एवं जल के प्रति समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन लाना। दीपेश मोहन शर्मा कृषि विशेषज्ञ डीपीएमयू, चित्तौडगढ़ ने वर्षा जल के संचयन एवं संरक्षण, कृषि कार्यों में ड्रिप, फव्वारा, पाइप लाइन आदि विधियों के महत्व को समझाया।
लघु फिल्म से दिया जल ही जीवन है का संदेश
