मेराथन दौड़ में मतदाता जागरूकता संदेश

उदयपुर, 19 नवंबर। जिला प्रशासन के निर्वाचन कार्यालय की ओर से शनिवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मेराथन दौड़ का आयोजन रखा गया। इस दौड़ को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम प्रभारी व सीपीओ पुनीत शर्मा ने बताया कि इस दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 30 वि़द्यार्थियों ने भाग लिया। मैराथन में पुरूष वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़गांव के नयन प्रजापत व महिला वर्ग में राउमावि बड़गांव की साक्षी सुथार प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रशासन के विभिन्न अधिकारी सहित विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!