19 दिसंबर को हर गांव से जाएंगे किसान दिल्ली
उदयपुर 15 नवंबर 2022 भारतीय किसान संघ उदयपुर जिले की जिला बैठक कार्यवाहक जिला अध्यक्ष छगनलाल जी जाट की अध्यक्षता में एवं जिला प्रभारी रघुनाथ सिंह जी की आतिथ्य में प्रांत कार्यालय बरा बलराम भवन सवीना उदयपुर में संपन्न हुई..।।
जिलामंत्री केशव जी पोरवाल ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया व नवीन जिला कार्यकारिणी एवं जिले से संभाग व प्रांत में दिये दायित्वों बारे में जानकारी दी।
चित्तौड़ प्रांत सह प्रचार प्रमुख नारायण सेवक मैं किसानों की 42 साल से लंबित कृषि फसलों पर लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर एवं कृषि जिंसों यंत्रों पर GST कर को समाप्त किया जाए एवं भारत की सभी नदियों को आपस में जोड़ने का मांग को लेकर 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा है जिसमें उदयपुर जिले से अधिक से अधिक किसानों को पहुंचने का आह्वान किया।
गर्जना रैली के प्रांत संयोजक एवं उदयपुर जिले के प्रभारी श्री रघुनाथ सिंह जी मैं 19 दिसंबर की गर्जना रैली को लेकर पूरी रणनीति के बारे में जानकारी दी जिसमें वाहन व्यवस्था,प्रचार व्यवस्था, प्रत्येक ग्राम समिति तक निरंतर बैठ के करना एवं प्रति पंचायत 100 लोगों को लेकर पहुंचने का आह्वान किया।
सर्वसम्मति से किसान गर्जना रैली हेतु उदयपुर जिले की टोली आंदोलन समिति का गठन किया गया।
संयोजक – नारायण सेवक (प्रांत सह प्रचार प्रमुख) सहसंयोजक – माणक जी चौबीसा (जिला सहमंत्री), यातायात प्रमुख-भंवर जी प्रजापत (जिला उपाध्यक्ष)एवं भंवर सिंह जी (सहकारिता प्रमुख) मार्ग प्रमुख- राम कन्हैया जी (तहसील मंत्री), व्यवस्था प्रमुख- लच्छीराम जी (जिला उपाध्यक्ष)एवं दिलीप जी लोहार (महानगर अध्यक्ष) धन संग्रह प्रमुख- श्री भारत जी कुमावत (महानगर मंत्री)एवं किशन सिंह जी (जिला कोषाध्यक्ष), प्रचार प्रमुख- पवन जी मालव को नियुक्त किया गया।
उपरोक्तानुसार समिति के देखरेख में आंदोलन की सफलता को लेकर काम किया जाएगा।
इसी तरह तहसील स्तर पर भी समिति का गठन किया गया है जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहनत करेगी।
अंत में बैठक अध्यक्ष छगनलाल जी ने इस गर्जना रैली को सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभी को बैठक में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बैठक के समाप्ति की घोषणा की गई।
