उदयपुर, 14 जून। हाल ही शुरू हुए प्री-मानसून के इस दौर में सोमवार को उदयपुर जिले में व्यापक वर्षा हुई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार सर्वाधिक 42 एमएम वर्षा गोगुंदा में दर्ज की गई। वहीं कानोड़ में 41 एमएम, कोटड़ा में 39, वल्लभनगर में 29, भींडर में 28 एमएम वर्षा, मावली में 10, कुराबड़ में 5, बड़गांव में 4 एमएम वर्षा दर्ज हुई जबकि झाड़ोल, नयागांव और गिर्वा में 1-1 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
उदयपुर में खूब बरसा प्री-मानसून
