उदयपुर, 15 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जयपुर के निदेशक संदेश नायक ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार मंे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली और मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए गये विभिन्न कार्यों पर टीम उदयपुर के प्रयासों की सराहना की।
निदेशक ने योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए फेज-2 के तहत होने वाले कार्य एवं घटकों के बारे में जानकारी दी और ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने अभियान के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों का उचित रखरखाव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के मापदण्डों के अनुसार कार्य को सम्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने एवं निर्धारित लक्ष्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
निदेशक नायक ने उदयपुर जिले में योजना के तहत ब्लॉकवार कार्यों की प्रगति जानकर कार्यों की स्थिति संतोषप्रद बताया व प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को योजना के सभी घटकों को ध्यान में रखकर कार्य संचालित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष ने निदेशक नायक का स्वागत करते हुए जिले में मिशन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर मिशन के जिला परियोजना समन्वयक अरूण चौहान अब तक की प्रगति एवं लक्ष्यों की जानकारी दी। बैठक में पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, योजना के प्रभारी अधिकारी एवं ब्लॉक कॉडिनेटर उपस्थित रहे।
उदयपुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के कार्यों को सराहा
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                