उदयपुर, 3 दिसंबर। राज्य सरकार के विशेष योग्यजन निदेशालय की ओर से शनिवार को जयपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे उदयपुर जि़ले के सूचना सहायक प्रकाश मेनारिया को राजकीय सेवा मे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं शासन सचिव समित शर्मा ने मेनारिया को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उदयपुर के आईए मेनारिया हुए सम्मानित
