राजकीय सामान्य छात्रावास में वेर्सेटाइल पर्सनालिटी डिवेलप्मेंट केप्सूल कार्यक्रम
उदयपुर. शहर के राजकीय सामान्य छात्रावास में शुक्रवार को तेरापंथ प्रोफ़ेसनल फ़ोरम उदयपुर चैप्टर के बैनर तले शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में मुनि संबोध कुमार मेधांश के अवग्रह में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुनि संबोध कुमार मेधांश ने कहा आसपास ही सब कुछ है, हम जो सोचे वही हमें मिलता है ,मुश्किलों के बिना ज़िंदगी में ज़ायक़ा नहीं आ सकता । शेर एक कदम पीछे जाए तो समझ लो की उसे छलांग भरना है,ज़िंदगी का भी यही लॉजिक है। जब भी हम पीछे जाए तो खुद से कहे अच्छे दिन आने को तैयार है।उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा कुछ कर जाए की अभिभावक का सर गर्व से ऊँचा उठ जाए । अपना ओरिजिन बने तो दुनिया को जीतना चुटकी का खेल। मुनि संबोध ने मेमरी डेवलपमेंट स्ट्रेस फ़्री लाइफ़ ब्यूटीफ़ुल हैंड्रायटिंग के प्रयोग करवाते हुए कहा ज़िंदगी क्रिकेट मैच की तरह है आख़री बॉल फ़ैसला करता है की हम विजेता होंगे या हारेंगे बस जी भर के खेलना ही ज़िंदगी का मक़सद होना चाहिए। हर साँस को एक मक़सद देकर देखे दुनिया जादुई हो जाती है।मुनिप्रवर का परिचय राष्ट्रीय मुख्य न्यासी चंद्रेश बाफ़ना ने दिया। टी.पीं .एफ अध्यक्ष हिमांशु राय नाग़ौरी ने करते हुए कहा की कन्याये खुद पर भरोसा बढ़ाए तो यहाँ हर सपना सच होने की क़व्वत रखता है । आभार छात्रावास वार्डन डाक्टर स्नेहा बाबेल ने दिया इस अवसर पर सीए मुकेश बोहरा, राजेंद्र चंडालिया , मंजू नागौरी, प्रवीण हिरण,वैभव चौधरी, साक्षी हिरण,दीक्षा हिरण, गौरव चौधरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में मुनिप्रवर ने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान दिया।
