उदयपुर, 30 सितंबर। जन अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से माह अक्टूबर 2022 में ग्राम पंचायत, उपखण्ड व जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने बताया कि माह के प्रथम गुरुवार 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरुवार 13 अक्टूबर को उपखण्ड स्तरीय तथा तृतीय गुरुवार 20 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन जनसुनवाईयों का पर्यवेक्षण विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई शिविरों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
अक्टूबर में होने वाली जनसुनवाइयों का कार्यक्रम निर्धारित
