उदयपुर, 25 दिसंबर : अवैध मादक पदार्थों और नशीली दवाइयों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी और अम्बामाता थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध नशीली दवाइयों की तस्करी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त की हैं।
थानाधिकारी मुकेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 दिसंबर को रानी रोड से श्मशान घाट की ओर गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में प्लास्टिक का कट्टा लिए खड़ा देखा। पुलिस टीम को देखते ही युवक कट्टा छोड़कर भागने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवदीप सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी श्रीनगर कॉलोनी रामपुरा थाना अम्बामाता बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से ट्रामाडोल श्रेणी की कुल 470 शीशियां बरामद की गईं। आरोपी इन नशीली दवाइयों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने ये नशीली दवाइयां कमलेश उर्फ कुबा नामक व्यक्ति से खरीदी थीं। पुलिस ने मौके पर ही विधिवत कार्रवाई करते हुए नशीली दवाइयों को जब्त किया और आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और अवैध नशे के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए अग्रिम अनुसंधान जारी है।
