युवा अधिवक्ता डॉ. सैयद रिजवाना बनीं नॉटरी पब्लिक

उदयपुर, 29 जनवरी: शहर की युवा अधिवक्ता डॉ. सैयद रिजवाना को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा नॉटरी पब्लिक नियुक्त किया गया है। डॉ. रिजवाना ने विधि क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है और समाज में न्याय एवं विधिक सेवा को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनकी नॉटरी पब्लिक के रूप में नियुक्ति से आम जनता को विधिक सेवाओं में और अधिक सुविधा मिलेगी।

उन्होंने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे न्याय प्रणाली को मजबूत करने और लोगों को त्वरित विधिक सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। बता दें कि इससे पहले भी डॉ. सैयद रिजवाना रिजवी बार एसोसिएशन में वित्त सचिव के पद पर रह चुकी हैं। उनके इस चयन पर अधिवक्ता समुदाय और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। उनकी इस उपलब्धि को विधि क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते योगदान के रूप में भी देखा जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!